Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राजस्थान के जिलों में 21 नवंबर से लागू होगी धारा 144

 

Rajasthan imposes Section 144 in districts after Covid-19 surge


Rajasthan में सर्दियां बढ़ने के साथ ही नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। प्रदेश में पहली बार 19 नवंबर को एक ही दिन में ढाई हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। साथ ही 15 जिलों में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई। इसी बीच राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है
Also read it Neha kakkar honeymoon images
Rajasthan dhara 144



आदेश के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिला मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर section धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा.

एक दिन में मिले 2762 कोरोना संक्रमित, 14 की मौत

Rajasthan section 144


राजस्थान में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। गुरुवार को 2549 केस मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी जयपुर में भी कोरोना महामारी शुरु के बाद दूसरी बार 500 से ज्यादा केस आए। 

जयपुर के बाद जोधपुर, अलवर, बीकानेर, अजमेर व कोटा में सबसे ज्यादा केस




In this post we provide only genuine information no fake information share from this blog .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ