moral story in hindi
top 10 moral story in hindi for kids
Chintu और pintu नाम के दो भाई रहते थे| वो दोनों बचपन से ही आलसी थे जब भी उनकी माँ उन्हें काम करने को बोलती तब वो दोनों सो जाते थे |
Chintu और pintu की माँ उन दोनों से बहुत परेशान हो गई थी उनकी माँ को कुछ भी समाज नही आ रहा थी की वो आलस छोड़ कर कुछ काम करे मेहनत करे |
- इन्हें भी पढ़े इंडियन idol के singer का उड़ाया मजाक
एक दिन Chintuऔर pintu खेत में मस्ती कर रहे थे तभी पेड़ से आम उन पर गिर जाता है वो दोनों आलस से आराम से सो रहे थे उन दोनों ने में से किसी ने भी आम को नही उठाया वो दोनों बस लेटे लेटे उस आम को देखते रहे लेकिन अपने आलसीपन के करना आम उठाने की भी कोशिश नही की |
थोड़ी देर बाद खेत में से एक आदमी' गुजरा आदमी को देख कर चिंटू बोला आप हमारी' एक मदद करोगे आदमी बोला क्या मदद करनी है ? चिंटू बोलता है क्या आप हमें यह आम उठा कर दे सकते हो ? चिंटू की बात सुन कर आदमी सोच में पड़ गया और बोला ये कैसी मदद है ? आदमी बोलता है आम तुम दोनों के पास ही तो पड़ा है इतना पास का तो तुम भी उठा सकते हो | pintu बोला हम से नही हो पायेगा आम उठने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी |
आदमी बोला ये कैसी मेहनत है तुम दोनों से इतना भी काम नही होता है क्या दोनों आदमी से बोले हा हमें परेशानी है चिंटू बोला हमें चलना फिरना पसंद नही है , आप हमें आम पकड़ा दीजिये यह देख कर आदमी को बहुत गुस्सा आया और वो बिना आम दिए चला गया चिंटू बंंंh pintu पड़े पड़े आम को देखते रहे लेकिन आम नही उठाया |
- इन्हें भी पढ़े साउथ की एक्ट्रेस rashmika बनी india की crush
इस सभी वाकिये को देख कर Chintu और Pintu की माँ से मिलने की सोची और माँ से मिलता है आदमी ने सारी कहानी उनकी माँ को सुनाई Chintu pintu की माँ ने आदमी से कहा में इनके इस आलसपण से बहुत परेशान हु मुझे समझ नही आता है इन कामचोरो को क्या करे यह ऐसे ही अगर यह काम करते रहे तो भविष्य में कुछ नही कर पाएगे |
यह सभी सुन कर आदमी माँ से बोलता है आप इन दोनों को राजा जी के पास भेज दो | उनकी माँ उन्हें दोनों को राजा जी के पास भेज देती है अगली दिन दोनों राजा जी के पास जाते है राजा Chintu और pintu से कहता है आप के लिए मेरे पास एक विशेष काम है राजा बोलता है कल से तुम दोनों चोकीदारी का काम देता है |
दोनों राजा जी की बात मान लेते है लेकिन राजा ने उनको चेतावनी दी की महल में कीमती सामान रखा है कोई भी सामान इधर उधर नही होना चाइये |
Chintu pintu ने राजा के कहे अनुसार काम करते है | दोनों चोकीदारी करने लगते है लेकिन रात में दोनों सो जाते है और महल का सामान चोरी हो जाता है |
- इन्हें भी पढ़े कैसे internet से एक ढाबा वाली की जिंदगी बदल दी
अगली सुबह राजा दोनों को अपने पास बुलाता है और बोलता है एक छोटा सा काम दिया था तुम्हे लेकिन तुम्हे से वो भी नही हुआ राजा दोनों से बोलता है तुम दोनों की वजह से महल का बहुत नुकशान हुआ है अब तुम दोनों कोदंड दिया जायेगा यह सब सुन कर Chintu और pintu डर जाते है और राजा से प्राथनाएं करते है और वादा करते है की अब आगे से हम आलस को छोड़ देगे |
moral हमें कभी आलस नही करना चाइये |
दोस्तों पोस्ट कैसा लगा बताना जरुर अगर पसंद आये तोshare जरुर करना |
0 टिप्पणियाँ