Rajasthan gk important questions
दोस्तों india trending में आप सभी का स्वागत है इस पोस्ट में rajasthan gk important questions का अध्यन करेंगे|
rajasthan के आगामी पेपर patwar , reet, vanpal vanrakshak , highcourt जैसे exam के लिए रामबाण साबित होगा इन questions को बड़े ही सावधानी के साथ पेपर के हिसाब से बनाया गया है |
इस SERIES में हम RAJASTHAN KISAN ANDOLAN के QUESTIONS SOLVE हल करेंगे |
1."लाटा-कूता जागीरदारों दुवारा किसानो की लूट बन गयी थी" यह कथन किसने कहा है ?
- बिजोलिया किसान आन्दोलन के प्रमुख नेता विजयसिंह पथिक ने कहा है |"
2. मेवाड़ में वसूले जाने वाला "युद्ध कर" का क्या नाम था ?
- दाण मेवाड़ व जैसलमेर में माल के आयत निर्यात पर लगये जाने वाले कर अंगाकर मारवाड़ में राजा जयसिंह के समय प्रति व्यक्ति एक रुपए की दर से वसूल जाने वाला कर
- खेड खर्च सेना के नाम से खर्च
3. राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन था ?
- राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन जाट किसान आन्दोलन 22 जून 1880 को महाराजा सज्जन सिंह के विरोध में चित्तौड़गढ़ के राशमी परगना में हुआ था |
4. निम्न में से असत्य कथन का चयन करे
- 1906 में बिजोलिया का जागीरदार पृथ्वीसिंह बना था |
5 बिजोलिया किसान आन्दोलन में राजनातिक गति देने वाला समाचार पत्र " प्रताप "के संपादक कोन थे?
- प्रताप समाचार पत्र कानपूर से प्रकशित किया जाता था और इसके संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी थे | "
6. उपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना किसने की थी ?
- उपरमाल पंच बोर्ड - विजयसिंह पथिक ने की और इसका प्रथम सरपंच मुन्ना पटेल को बनाया |
- किसान पंचबोर्ड - 1916 में साधु सीताराम दास
7. मान-मान मेवाडा राना, प्रजा पुकारे रे |
रुसजार को पता न लाग्यो, सुन राना फतमल रे |
रचित कविता किस क्रांतिकारी ने लिखी है ?
- मान मान मेवाडा राना चक्षु भंवरलाल स्वर्णकार ने बिजोलिया किसान आन्दोलन के समय लिखा था इसी समय माणिक्य लाल वर्मा ने पंछीड़ा गीत भी लिखा था | "
8. बेंगु किसान आन्दोलन का नेतार्तिवे किसने किया था ?
- विजय सिंह पथिक के कहने पर राजस्थान सेवा संघ के मंत्री रामनारायण चौधरी ने सन 1921 में आन्दोलन की कमान संभाली |
9. असंगत कथन का चयन करो |
- अलवर राज्य में किसान आन्दोलन को लेकर नीमुचाना जगह पर सभा एकर्त्रित हुई थी जिस में डायर छज्जू ने किसानो पर गोलियां चलवा दी और कई किसान मरे गये यह घटना 14 मई 1925 को घटित हुई | डायर छज्जू को राजस्थान का जनरल डायर बुलाते है | | .
10. असंगत कथन का चयन करे ?
- मेरवडा बटालियन 1822 ई में घटित की गयी थी | "
11. निम्न में से असत्य कथन का चयन करे?
- गोविन्द गिरी 1881 ई में स्वामी दयानन्द सरस्वती से मुलाकात की थी |"
12. मीणा आन्दोलन के सन्दर्भ में असत्य कथन का चयन करे ?
- मुनि मगन सागर जी के कहने पर जयपुर मीणा सुधार समिति की स्थापना 7 अप्रैल 1944 को की गयी थी इसके अध्यक्ष श्री बंशीधर शर्मा थे और मंत्री श्री राजेंद्र कुमार |
13.किस घटना पर माणिक्य लाल वर्मा ने अर्जी नमक गीत गाया ?
- कांड बूंदी किसान आन्दोलन की घटना है 2 अप्रैल 1923 को ढाबी गाव के किसान सभा कर रहे थे तभी इकराम हुसैन ने नानक जी भील और देवी लाल गुजर पर गोलिया चला दी और यह दोनों शहीद हो गये इनकी याद में माणिक्य लाल वर्मा ने अर्जी गीत गाया |
14. जागीरदारों द्वारा पानी पर लगाया जाने वाला कर का क्या नाम था ?
- कमठ लाग गढ़ के निर्माण के समय लगाया जाने वाला कर
- जाबा लाग जानवरों पर लगाये जाने वाला कर
- गंगाजी की लाग स्वर्गीय जागीरदार की भस्मी को गंगाजी में डालने हेतु लगाया गया कर |
0 टिप्पणियाँ