mewar history
Rajasthan gk के आगामी परीक्षा जैसे patwari exam , reet exam ,vanpal van rakshak जैसे exam में rajasthan gk का काफी महत्व रहता है और हर भर इस topic के question exam में पूछे जाते है |
दोस्तों मेवाड़ के गुहिल वंश का important question का संकलन आप को इस blog पर मिल जायेगा
1. मेवाड़ के गुहिल वंश के संदर्भ में कोनसा कथन असत्य है ?
डॉ गौरीशंकर हीराचंद ओझा के अनुसार गुहिल सूर्य वंश है "
2. मुहणोत नैणसी री ख्यात ने गुहिल वंश की कितनी शाखाओं का वर्णन किया है ?
24 शाखाओं का.
3. मेवाड़ के शासक बप्पा रावल ने मेवाड़ में कितने ग्रान के सिक्के चलाये ?
115 ग्रेन मेवाड़ का मूलपुरुष बप्पा रावल को कहा जाता है बप्पा रावल ने मेवाड़ में सर्वप्रथम सोने के सिक्के चलाये और 734 ई में चितौड़ के राजा मानमोर्य को पराजित करके चितौड़ दुर्ग को जीता | .
4. निम्न में से गलत कथन बताइए ?
बप्पा रावल के गुरु का नाम हारित ऋषि था "
5. निम्न में से किस विद्वान् ने बप्पा रावल को " चर्लिसमादितिये कहा है ?
c v वैध"
6. मेवाड़ की राजधानी का सही क्रम क्या है ?
नागदा-आहड़-चितौड़-उदयपुर"
7.निम्न में से असंगत कथन का चयन करो ?
आवल बावल की संधि सन 1453 ई में हुई थी"
8.निम्न में से असंगत कथन का चयन करे
कन्हा व्यास ने एकलिंग महात्म्य की रचना की है |
9. उदयसिंह ने उदयपुर को मेवाड़ की राजधानी कब बनाई?
उदयसिंह ने 1559 में उदयसागर झील का निर्माण करवाकर उदयपुरं को अपनी राजधानी बनाई |.
10. हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की हरावल सेना का सेनापति कोन था ?
हाकिम खा सूरी एकमात्र मुस्लिम सेनापति जिसने महाराणा का साथ दिया और हाकिम खा का मकबरा खाम्न्नोर उदयपुर में है|.
दोस्तों blog कैसा लगा बताना जरुर अगर question में कोई mistake मिले तो comments जरुर करना उसका solution आप को बता दिया जायेगा |
Question अगर पसंद आये तो share जरुर करना |
0 टिप्पणियाँ